बस 1 मैसेज, और हमेशा के लिए बंद हो जाएगी Corona Caller Tune!

नई दिल्ली: अगर आप भी कोरोना वायरस महामारी से बचाव की जानकारी देने वाली डायलर टोन (Corona Dialer Tone) सुन-सुनकर परेशान हो चुके हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. आज हम आपको उस तरीके के बारे में बताएंगे जिसे फॉलो करके आप कोरोना डायलर टोन को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं. जी हां, ये तरीका एयरटेल, वीआई, जियो जैसे सभी नेटवर्क पर काम करेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में…

एयरटेल यूजर्स के लिए

एयरटेल यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन में *646*224# डायल करना होगा. इसके बाद आपसे कैंसिलेशन रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए कहा जाएगा. अब आपको (1) दबाना होगा. इतना करते ही आपके फोन में कोरोना डायलर टोन हमेशा के लिए बंद हो जाएगी.

वोडाफोन यूजर्स के लिए

अगर आप वोडाफोन-आइडिया के कस्टमर्स हैं, तो आपको कैंसिलेशन रिक्वेस्ट को Text फॉर्मेट में भेजना होगा. सबसे पहले मैसेज में जाकर “CANCT” टाइप कीजिए और फिर उसे 144 पर भेज दीजिए. मैसेज भेजने के कुछ ही समय बाद आपको कोरोना डायलर टोन बंद करने का मैसेज मिल जाएगा.

Jio और BSNL यूजर्स के लिए

जियो कंपनी के कस्टमर्स को बस ‘STOP’ मैसेज टाइप करना होगा और इसे 155223 पर भेजना होगा. रिक्वेस्ट प्रोसेस्ड होने के बाद कोरोना वायरस कॉलर टोन डिएक्टिवेट हो जाएगी. वहीं बीएसएनएल कस्टमर्स के लिए, स्पेशल नंबर 56700 या 5699 है. कोरोना वायरस कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए आपको उपरोक्त किसी भी नंबर पर ‘UNSUB’ मैसेज भेजने की आवश्यकता है.

error: Content is protected !!