कोल्लम (केरल)। सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति फातिमा बीवी का गुरुवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 96 वर्ष की थीं. उनके निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शोक जताया.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जस्टिस फातिमा का निधन बेहद दर्दनाक है. उन्होंने उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश और तमिलनाडु की राज्यपाल के रूप में अपनी छाप छोड़ी है.
फातिमा बीवी का जन्म 30 अप्रैल 1927 को केरल में हुआ था. अपने पिता के कहने पर उन्होंने वकालत की पढ़ाई की. 1989 में वे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बनीं. 1992 को रिटायरमेंट के बाद वे नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन की सदस्य रहीं.
जस्टिस फातिमा बीवी बाद में तमिलनाडु की राज्यपाल भी बनीं. राजीव गांधी हत्याकांड के चार दोषियों की दया याचिका को अस्वीकार करने के बाद उन्होंने गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था.