कमलनाथ का एलान, कहा- सरकार बनते ही 500 में मिलेगा सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपये

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. चुनावों के नजदीक आते ही विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा जनता से लोकलुभावन वादे करने का दौर शुरू हो चुका है. जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर जिले में आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर और महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का एलान किया.

‘सरकार बनी तो 500 में देंगे गैस सिलेंडर’

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे और इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे.

रविवार को नरसिंहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कहते हैं हम हजार रुपये देंगे हम ग्यारह सौ रुपये देंगे. मैं कहता हूं कि हमारी यानी कांग्रेस की सरकार आई तो हम महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देंगे. जब उन्होंने जनता से पूछा कि गैस सिलेंडर कितने में चाहिए तो जनता ने कहा 500. इसके बाद कमनाथ ने कहा कि गैस सिलेंडर हम 500 रुपये में देंगे.

शिवराज सिंह चौहान के बयान पर सोशल मीडिया पर लिखा था भावक पोस्ट

इससे पहले कमलनाथ ने शिवराज सिंह के उनका अंत करने वाले बयान पर सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी चिट्ठी लिखी थी. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा-  ‘शिवराज सिंह चौहान सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं. अंत तो एक दिन सबका होना है. कोई अमर होकर नहीं आया है, लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्य प्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है.’

कमलनाथ ने आगे कहा, ‘उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं. मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता. महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं, लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है. विनाश काले विपरीत बुद्धि. ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी.’

error: Content is protected !!