एक्टर कंगना राणावत (Kangana Ranaut) को बॉलीवुड पार्टियां पसंद नहीं हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड पार्टियों के प्रति अपनी नापसंदगी के बारे में खुलकर बात की और कहा कि उन्हें ऐसी सभाएं पसंद नहीं हैं. कंगना राणावत (Kangana Ranaut) ने साफ कर दिया कि वह कभी भी बॉलीवुड के लोगों से दोस्ती नहीं कर सकतीं. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को बेवकूफ कहा और उनकी तुलना ‘टिड्डियों’ से कर दी.
कंगना ने किया बॉलीवुड पार्टियों का खुलासा
राज शमानी से बातचीत में कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा और कहा कि वह इतने सालों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन आज तक उन्हें कोई समझदार इंसान नहीं मिला. कंगना राणावत (Kangana Ranaut) ने कहा- मैं बॉलीवुड वाली नहीं हूं. मैं उससे कभी दोस्ती नहीं कर सका. वे अपने आप में पूर्णतया मूर्ख हैं. अगर वह शूटिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका रूटीन है उठना, जिम जाना, खाना, दोपहर में सोना, फिर उठना, कुछ देखना और फिर सो जाना. जब वे मिलते हैं तो उनके पास बात करने के लिए कुछ नहीं होता, वे बस शराब पीते हैं, अपने कपड़ों और एक्सेसरीज़ पर चर्चा करते हैं, बस इतना ही. जब वह शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो वह यही सब करते हैं. वह एक टिड्डे की तरह है, बिल्कुल खोखला.
बॉलीवुड के लोगों से दोस्ती पर आपत्ति
कंगना राणावत (Kangana Ranaut) आगे कहती हैं- ‘आप ऐसे लोगों से कैसे दोस्ती कर सकते हैं. उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं कि दुनिया में क्या चल रहा है. मुझे बॉलीवुड में एक भी उपयुक्त व्यक्ति नहीं मिला, जिससे मुझे आश्चर्य होता है.’ होस्ट ने कहा कि शायद सभी स्टार्स एक जैसे नहीं होते, इस पर कंगना ने जवाब दिया- ‘चलो यार, ये जानने के लिए मैंने काफी बॉलीवुड देखा है, मुझे मत बताओ.’
बॉलीवुड पार्टियों को ट्रॉमा कहा जाता है
हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह जरूर माना कि इंडस्ट्री में कुछ डायरेक्टर और लेखक ऐसे हैं जिनसे बात करने की वजहें हैं. बॉलीवुड पार्टियों के बारे में बात करते हुए कंगना राणावत (Kangana Ranaut) ने कहा- ‘यह शर्मनाक है, इन पार्टियों में उनकी बातचीत शर्मनाक है.’ कंगना ने इंडस्ट्री के कुछ कथित अभिनेताओं की नकल की जो बॉलीवुड पार्टियों में अपने शेड्यूल, डाइट और डेटिंग अफवाहों पर चर्चा करते हैं. “यह एक सदमा है, बॉलीवुड पार्टी मेरे लिए किसी सदमे से कम नहीं है.