केरला स्टोरी को लेकर विवाद और बयान बाजी अब भी थमती नजर नहीं आ रहे है. जहां एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है, वहीं सोशल मीडिया में इसे लेकर कई तरह के पोस्ट और खबरें सामने आ रही हैं. कुछ राज्यों ने इसे अभी बैन करके रखा है और विवादित फिल्म होने के कारण इसे रिलीज नहीं होने दिए. इन सभी के बीच और एक्टर एक्ट्रेस ने इसके फेवर में कई बातें कही है. इसमें अब Kangana Ranaut का भी नाम शामिल हो गया है.
Kangana Ranaut आए दिन अपने बेबाक बोल के कारण सोशल मीडिया में सुर्खियों पर रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने फिल्म के मेकर्स का खुल कर सपोर्ट किया है. कई लोग इस बैन के खिलाफ हैं और लगातार मेकर्स का साथ दे रहे हैं. Kangana Ranaut ने द केरला स्टोरी के बारे में कहा है कि इस मूवी को बैन किया जाना दुखद है.
अदाकारा Kangana Ranaut ने द केरला स्टोरी के मेकर्स का साथ देते हुए कहा है कि उनकी फिल्म को राज्य सरकारों द्वारा बैन नहीं किया जाना चाहिए. कंगना ने इस कदम को गलत करार दिया है. एक्ट्रेस के अनुसार, ‘द केरला स्टोरी को बैन किया जाना गलत है. इसे दर्शकों को दिखाया जाना चाहिए. जहां भी इसे बैन किया गया है, वो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी विवादित नहीं होती है, इसे किस नजरिए से देखना है यह देखने वालों पर डिपेंड करता है.
बॉक्स ऑफिस पर हुई सुपरहिट
तमाम विरोध के बाद भी इस फिल्म को सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक पाया. लगातार फिल्म बॉक्स ऑफिस में तगड़ी कमाई कर रही है और लोग इसे देखने अभी पहुंच रहे हैं. मेकर्स का मानना है कि आगे भी लोग फिल्म को देखने थिएटर तक जाएंगे. फिल्म द केरला स्टोरी ने अब तक अपने खाते में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़ चुकी है. अनुमान है की आंकड़ा 250 के पार जा सकता है.