कंगना रनौत थप्पड़ केस: कुलविंदर कौर के पक्ष में इंसाफ मार्च, बड़ी संख्या में किसानों ने किया समर्थन…

मोहाली. एयरपोर्ट में कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड में अब राजनीति में गरमाती नजर आ रही है. इस मामले को लेकर पंजाब में पर्सनल और पॉलिटिकल दोनों स्तर पर सरगर्मी बढ़ गई है. एक तरफ जहां लोग कंगना रनौत के समर्थन में सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में किसान और किसान आंदोलन से जुड़े लोग ने कुलविंदर कौर का साथ दिया है और आज उनके पक्ष में इंसाफ मार्च निकाला है.

निलंबित सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के हक में किसान संगठन रविवार 9 जून को मोहाली में इंसाफ मार्च निकालेंगे. यह इंसाफ मार्च मोहाली के गुरुद्वारा श्री अम्ब साहिब से एसएसपी मोहाली के कार्यालय तक निकाला जाएगा. इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि एसएसपी मोहाली को यहां पहुंचकर कंगना रनौत पर किसान आंदोलन में धरने पर बैठी महिला किसानों पर 100-100 रुपये में भीड़ इक्ट्ठी करने को लेकर दिये विवादित बयान, किसानों को आतंकियाें और उग्रवादियों से जोड़ने को लेकर शिकायत कर केस दर्ज कराने की मांग की जाएगी.

पंधेर ने कहा कि कुलविंदर कौर पर झूठा केस बनाकर उसे फंसाया जा रहा है, जबकि अभी तक जो थप्पड़ मारने का आरोप लगाया जा रहा है, उसको लेकर कोई सबूत या वीडियो सामने नहीं आया है. वहीं किसान आंदोलन से जुड़े कई लोगों ने यह भी कहा है कि वह पूरी तरह कुलविंदर के साथ है और इस मामले में वह उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता किसान उनके साथ खड़े रहेंगे.

error: Content is protected !!