छत्तीसगढ़ के कांकेर मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों के साथ मान्यता मिल गई है। इस कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मान्यता दे दी है। एमबीबीएस की 100 सीटों पर इसी सत्र में एडमिशन होगा। हाल में राजधानी के निजी बालाजी मेडिकल कॉलेज को 150 सीटों की मान्यता दी गई थी। इस तरह, आने वाले सत्र में प्रदेश में एमबीबीएस की ढाई सौ सीटें बढ़कर 1300 हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार कांकेर की मान्यता का मेल एनएमसी की ओर से शासन को मिला है। इसकी पुष्टि डीएमई डॉ. विष्णु दत्त ने कहा कि बस्तर संभाग यानी ट्राइबल एरिया में अब दो सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। एडमिशन इसी सत्र से होगा। एनएमसी ने कांकेर में हाल ही में दूसरी बार ऑनलाइन निरीक्षण किया था। तब फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर व जरूरी मशीन, उपकरण की कमी को दूर करने का दावा चिकित्सा शिक्षा विभाग ने किया था।