कांकेर एसपी ने नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में की सर्चिंग

कांकेर. जिले के एसपी शलभ सिन्हा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.कई बार वो ऐसे साहसिक कदम उठाते हैं जिन्हें देखकर नक्सल फील्ड में काम कर रहे जवानों का हौंसला बढ़ता है.पिछसे साल शलभ सिन्हा ने उस इलाके का दौरा किया था जहां नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी की थी.

एक बार फिर एसपी ने नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में सर्चिंग की है.एसपी शलभ कुमार सिन्हा मेंड्रा, महला, कटगांव और बड़ेझारकट्टा में मोटरसाइकिल से पहुंच गए. यहां एसपी ने अंदरुनी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की सुरक्षा और जवानों के साथ संवाद किया.

नक्सली अक्सर गर्मियों में टीसीओसी सप्ताह मनाते हैं.ताकि फोर्स दूर रहे. इसी समय जंगल में सबसे बड़ा खेल हरा सोने को लेकर होता है. हरे सोने की लेवी की बात बस्तर से लेकर कोलकाता के नक्सलबाड़ी तक होती है. ऐसे समय में जिले के पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा नक्सल इलाके में पहुंचकर अंदरूनी इलाकों पर तैनात जवानों से संवाद कर रहे हैं. जिससे उनका हौंसला बढ़ रहा है.

error: Content is protected !!