कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र……

बेंगलुरु. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Elections 2023) के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष अध्यक्ष डीके शिवकुमार सहित कई नेताओं ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने कहा कि यह घोषणापत्र सिर्फ एक वादा नहीं है, बल्कि बेहतर भविष्य और तेज विकास के लिए कर्नाटक के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता है. कांग्रेस ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में वादों को पूरा करने का उसका सफल ट्रैक रिकॉर्ड रहा है.

इसी सरकार बनाते ही कांग्रेस कर्नाटक में भी अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का संकल्प लेती है. कांग्रेस ने कहा कि नई नौकरियां पैदा करने, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने, महिलाओं को सशक्त बनाने, किसानों और मजदूरों के लिए योजनाओं पर ध्यान देने के साथ ही हमारा घोषणापत्र राज्य के समग्र विकास के लिए एक व्यापक रोडमैप की रूपरेखा तैयार करता है. कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने ‘सर्व जनंगदा शांति थोटा’ (सभी समुदायों का शांतिपूर्ण उद्यान) नामक चुनावी घोषणापत्र जारी करके अपने चुनाव घोषणापत्र में 5 गारंटियों: गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्ना भाग्य, युवा निधि और शक्ति को दोहराया है.

कांग्रेस के लुभावने वादों की लिस्ट लंबी
कर्नाटक कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना पर (OPS) पर भी विचार करने का वादा किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उसकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. कांग्रेस ने परिवार की हर महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रति माह की देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सभी महिलाओं के लिए मुफ्त बस पास, स्नातकों के लिए 3000 रुपये और डिप्लोमा धारकों के लिए 1500 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता, 10 किलो मुफ्त चावल देने की घोषणा की है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल, पीएफआई और ऐसे ही “नफरत पैदा करने वाले” अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है. कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को 15% से बढ़ाकर 17%, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण 3% से 7% करने और 4% अल्पसंख्यक आरक्षण को बहाल करने को कहा है.

error: Content is protected !!