कटघोरा-जबलपुर रेल लाइन राजनांदगांव को जोड़ते हुए विस्तार किया जाना चाहिए: भाजपा नेता अशोक चौधरी

राजनांदगांव। भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने विगत दिनों कटघोरा से जबलपुर रेल लाइन में राजनांदगांव की उपेक्षा पर किए गए बैठक और उसमे लिए गए प्रस्ताव का समर्थन किया है। अशोक चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम रेल लाइन राजनंदगांव में हुआ था एक समय में थाने से चलकर राजनांदगांव रेलवे का अंतिम पड़ाव था ऐसे में राजनांदगांव को छोड़ना रेलवे की मनमानी कहा जाएगा ।राजनांदगांव जिला मुख्यालय होने के साथ-साथ कबीरधाम जिला खैरागढ़ जिला मोहला मानपुर जिला एवं बालोद जिला का सेंटर पॉइंट है इसलिए रेलवे को पुनः विचार करना चाहिए की कटघोरा से जबलपुर रेल लाइन में डोंगरगढ़ की बजाय राजनांदगांव को जोड़ते हुए रेल लाइन का विस्तार किया जाना चाहिए राजनांदगांव के बुजुर्ग डीसी जैन साहब एवं राजनांदगांव के वरिष्ठ जन व्यापारी किसान सभी की इच्छा है कि कटघोरा से जबलपुर रेल लाइन मे राजनांदगांव को जोड़कर उसके साथ न्याय करना चाहिए। यह हर दृष्टिकोण से वाजिब है।उम्मीद है कि रेल प्रशासन इस पर अवश्य संज्ञान लेगा।

error: Content is protected !!