‘कौन बनेगा करोड़पति: एक करोड़ जीतने से चूक गए कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन ने सीएम पर पूछा था ये सवाल…

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के पांचवे एपिसोड में राहुल नेमा एक करोड़ रुपए जीतने से चूक गए. कंंटेस्टेंट सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए. जानें पांचवे शो में क्या कुछ हुआ.

राशि: 6 लाख 40 हजार रुपये
सवाल: राजा जनमेजय को महाभारत किसने सुनाई थी?
A. महर्षि वेदव्यास
B. ऋषि वैशम्पायन
C. नारद मुनि
D.संजय
जवाब:ऋषि वैशम्पायन
(ऑडियंस पोल का इस्तेमाल)

राशि: 12 लाख 50 हजार रुपये
सवाल: यूनेस्को की 2023 की एक रिपोर्ट दुनिया भर के स्कूलों में इन में से किस पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव देती है?
A. गृहकार्य
B. स्कूल बैग
C. स्मार्टफोन
D. जंक फूड
जवाब: स्मार्टफोन
(वीडियो कॉल और डबल डिप लाइफलाइन का इस्तेमाल)

राशि: 25 लाख रुपये
सवाल: किस बैरिस्टर का 1947 प्रोजेक्ट, डब्लूएच ऑडेन की कविता ‘पार्टीशन’ का विषय है?
A. सिरिल रैडक्लिफ
B. लॉर्ड कर्जन
C. विंस्टन चर्चिल
D. मॉर्टिमर डूरंड
जवाब:सिरिल रैडक्लिफ

राशि: 50 लाख रुपये
सवाल: किस कारण से 2003 फीफा महिला विश्व कप चीन से अमेरिका स्थानंतरित किया गया था?
A. 9/11 के हमले
B. सार्स
C. स्वाइन फ्लू
D. हॉन्ग कॉन्ग प्रोटेस्ट
जवाब: सार्स

राशि: एक करोड़ रुपये
सवाल: इन में से किस पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?
A. ज्योति बसु
B. बीजू पटनायक
C. वीरप्पा मोइली
D. ईएमएस नंबूदरीपाड
जवाब: वीरप्पा मोइली
(इस सवाल पर राहुल ने शो क्विट किया)

राहुल के शो छोड़ने के बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में फिल्म घूमर की टीम पहुंची. शो में आर बाल्की, सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन पहुंचे, क्योंकि ये एक स्पेशल एपिसोड रहा, तो ऐसे में इसकी शुरुआत 6वें सवाल से हुई. गौरतलब है कि घूमर टीम की जीती हुई राशि दान कर दी जाएगी.

error: Content is protected !!