लक्ष्य ऊपर रखें, मंजिल प्राप्ति के लिए बड़ी मेहनत करें-कलेक्टर

मोहला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के युवाओं को संबोधित किया गया। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के संबोधित कार्यक्रम को लाइव वीडियो के माध्यम से जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बालिकाओं ने देखा। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखकर बालिकाएं उत्साहित नजर आयी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को काफी कुछ सीखने और जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली। देश और समाज के विकास में युवाओं की भागीदारी और विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने की संकल्पना में युवाओं को योगदान की प्रेरणा मिली।

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने इस अवसर पर बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य ऊपर रखें और इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। कलेक्टर ने प्रेरित करते हुए कहा कि ऊंची मुकाम हासिल करने के लिए मेहनत करने से ना घबराये। इस अवसर पर कलेक्टर ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे सभी विद्यार्थियों को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कहा। कलेक्टर ने मिलेट का सेवन करने और पोषित समाज की संरचना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, एसडीएम  हेमेंद्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला के शिक्षकगण, और बालिकायें उपस्थित थे।

error: Content is protected !!