कोविड-19 के तीसरे लहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने ज़िले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बन्द करने के दिए निर्देश

ज़िले में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ़्यू तत्काल प्रभाव से लागू

राजनांदगांव : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए इसके रोकथाम के लिए ज़िले के राजनांदगांव और डोंगरगढ़ विकासखण्ड के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही ज़िले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़,छुरिया और छुईखदान सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल बंद रहेंगे। शेष स्थानो में स्कूल एवं आंगनबाड़ी पूर्ववत खुले रहेंगे । स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद के दौरान सूखा राशन का वितरण किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ज़िले में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ़्यू तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।

error: Content is protected !!