केजरीवाल सरकार ने कोरोना योद्धाओं के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा

नई दिल्ली . दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दो दिवंगत कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उनके परिवारों से मुलाकात की और उन्हें एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा.

कैलाश गहलोत कुतुब गढ़ स्थित स्वर्गीय सुनील कुमार और उत्तम नगर के भगवती विहार में स्वर्गीय रीना के आवास गए. सुनील कुमार दिल्ली परिवहन निगम में कंडक्टर थे, जबकि रीना राजस्व विभाग में सिविल डिफेंस वालंटियर थीं.
गहलोत ने कोरोना योद्धाओं के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आप सरकार हमेशा अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोविड योद्धाओं के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी.
गहलोत ने यह स्वीकार करते हुए कि कोई भी राशि किसी प्रियजन के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, कहा कि यह ‘सम्मान राशि’ केजरीवाल सरकार के लिए इन कोरोना योद्धाओं द्वारा किए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है. उन्होंने उन कोरोना योद्धाओं पर गर्व व्यक्त किया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर लोगों की सेवा की है और उन सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की है.

error: Content is protected !!