राजनांदगांव (पहुना)। कभी रजवाड़े रहे खैरागढ़ को कला-संगीत विश्वविद्यालय के लिये भी जाना जाता है, जहां नगर पालिका परिषद् का कल चुनाव है। 20 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये कांग्रेस-भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा यहॉं दॉंव पर लगी है। दोनों ही सियासी दलों की धड़कनें तेज हो गईं हैं। मतदाता हैं कि चुप्पी साधकर कल सोमवार को अपने-अपने वोट की ताक़त दिखाने के लिये मन बना रहे हैं अथवा मन बना चुके हैं। चुनाव आयोग ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब कल सभी 56 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले मत पेटियों में बंद हो जायेंगे।
सभी 20 बूथ और मतदाता संख्या इस प्रकार
खैरागढ़ नगर पालिका परिषद् में 20 वार्ड 20 मतदान केंद्र हैं। वार्ड और बूथ के क्रमांक एक जैसे हैं। क्रमांक 1 में 1102, क्रमांक 2 में 859, क्रमांक 3 में 652, क्रमांक 4 में 1152, क्रमांक 5 में 612, क्रमांक 6 में 647, क्रमांक 7 में 568, क्रमांक 8 में 947, क्रमांक 9 में 916 और क्रमांक 10 में 822 वोटर महिला व पुरूष मिलाकर हैं। इसी प्रकार क्रमांक 11 में 1114, क्रमांक 12 में 990, क्रमांक 13 में 534, क्रमांक 14 में 671, क्रमांक 15 में 959, क्रमांक 16 में 862, क्रमांक 17 में 800, क्रमांक 18 में 1087, क्रमांक 19 में 1001 व क्रमांक 20 में 769 महिल-पुरूष मतदाता हैं। इस प्रकार खैरागढ़ न.पा.प. चुनाव में 17094 वोटर्स को मताधिकार प्राप्त है।
“बीस मतदान दल सभी 20 मतदान केंद्रों के लिये रवाना हो गये हैं। दस फीसदी के हिसाब से 2 रिज़र्व पोलिंग पार्टी भी खैरागढ़ में है। पुलिस व नगर सेना के जवानों की तैनाती इस चुनाव में कर दी गई है। 4 मेडिकल टीम भी है। आवश्यक दवाओं के साथ 8 मास्क और 4 सेनेटाइज़र प्रत्येक मतदान दल को सौंपे गये हैं। सभीको कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है।”
लवकेश कुमार ध्रुव, एसडीएम, खैरागढ़