खैरागढ़ प्रीमियर लीग टेनिल बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी (NCWC) के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन द्बारा अयोजित खैरागढ़ प्रीमियर लीग 2022–23 का भव्य आयोजन राजा फतेह सिंह खेल मैदान में किया जा रहा है। जिसमे समस्त खेलप्रेमियो, युवाओं और क्षेत्रवाशियो में काफ़ी उत्साह है। इस अयोजन में लगातार दर्शकों की संख्या में इजाफा हो रहा है व खेलप्रेमी मैदान पहुचकर हजारों की संख्या में मैच का लुप्त उठा रहे है। इस अयोजन में शहरी पुल व ग्रामीण पुल दोनो मैच रखे गए है, जिसमें ग्रामीण टीमों ने KCG जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त गांवो के टीम को रखा गया है व शहरी टीम की बात करे तो रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा, खैरागढ–छुईखदान–गंडई सहित कई जिलों के बड़ी बड़ी टीमों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। शहरी टीम के लिए प्रथम पुरस्कार ₹101000 व द्वितीय पुरस्कार ₹51,000 तथा ग्रामीण टीम के लिए प्रथम पुरस्कार ₹61000 द्वितीय पुरस्कार ₹31000 रखा गया है। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज शहरी 40 इंच का LED स्मार्ट टीवी व मैन ऑफ द सीरीज ग्रामीण 32 इंच का LED स्मार्ट टीवी का इनाम रखा गया है। इसके साथ ही पबेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कैच व बेस्ट कीपर का भी पुस्कर रखा गया है।खैरागढ़ प्रीमियर लीग के संयोजक श्री नदीम मेमन ने बताया की इस आयोजन में समस्त क्षेत्रवासियों व समस्त खेलप्रेमियो का सहयोग मिल रहा है व काफ़ी दूर दूर से भी टीम आ रहे है दर्शको की संख्या में भी वृद्धि हो रही है इससे हमे लगता है की अयोजन सफलता की ओर है।

error: Content is protected !!