खंडेलवाल महिला मंडल ने मोती नाथ मंदिर में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव…

विभिन्न धार्मिक एवं रास गरबा, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। संस्कारधानी में खंडेलवाल महिला मंडल प्रचार प्रमुख प्रतिभा खंडेलवाल ने बताया कि खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष सरला खंडेलवाल के  कुशल नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ अध्यक्ष सरला खंडेलवाल ने बताया कि सनातन संस्कृति में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का विशेष महत्व है  अखंड ब्रह्मांड नायक परमब्रह्म  परमात्मा भगवान बाल गोपाल  के जन्मोत्सव को मानने से जीवन धन्य हो जाता है  इस दिन के आने का इंतजार साल भर सभी को रहता है हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की समाज की सहभागिता से हम सभी प्रतिवर्ष नंदोत्सव मानते हैं। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा दिव्य भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव  नैनाभीराम आकर्षक साज सज्जा  के साथ  24 अगस्त रविवार दोपहर 3:00 बजे से भगवान मोती नाथ मंदिर प्रांगण में विघ्नहर्ता गणपति एवं लड्डू गोपाल भगवान मोती नाथ भगवान के पूजन से प्रारंभ हुआ। भगवान लड्डू गोपाल का आकर्षक श्रंगार , नंदोत्सव, झूला आनंद महोत्सव,छप्पन भोग महाप्रसाद साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता नि:शुल्क आयोजित की गई।

बच्चों के लिए धार्मिक वेशभूषा में पुरस्कृत बच्चे शिवांश खंडेलवाल , अन्विता खंडेलवाल,अवि खंडेलवाल, एवं महिलाओं की बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता विजेता प्रथम शशि खंडेलवाल द्वितीय शीतल खंडेलवाल, रास गरबा सहित धार्मिक मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित समाज की सभी महिलाओं ने सहभागिता निभाई खंडेलवाल महिला मंडल उपाध्यक्ष अंजू खंडेलवाल , सचिव भगवती खंडेलवाल, रितु खंडेलवाल ,रोशन खंडेलवाल पूजा खंडेलवाल राधा खंडेलवाल, माधुरी खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल की जन्माष्टमी महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रमुख प्रतिभा खंडेलवाल द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!