दिल्ली के IGI एयरपोर्ट हादसे पर खरगे ने मोदी सरकार पर किया जोरदार हमला

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई तो 5 घायल हो गए. T1 की छत गिरने से हुए दुखद हादसे के बाद सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हादसे के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है तो मोदी सरकार ने यह कहकर जवाब दिया है कि जो हिस्सा गिरा है वह 2009 में (UPA सरकार के दौरान) बना था.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने IGI एयरपोर्ट पर हादसे के बाद मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट, जबलपुर एयरपोर्ट पर गिरा शेड, अयोध्या में जलभराव, राममंदिर में लीकेज से लेकर गुजरात के मोर्बी में हुए पुल हादसे तक गिनाते हुए काह कि यह सब 10 साल में मोदी सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार का नतीजा है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, “भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही मोदी सरकार के पिछले 10 साल में घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर के ताश के पत्तों की तरह ढहने के लिए जिम्मेदार है.” उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट (T1) की छत ढहना, जबलपुर एयरपोर्ट की छत ढहना, अयोध्या की नई सड़कों की खस्ता हालत, राम मंदिर में पानी टपकना, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड में दरारें, 2023 और 2024 में बिहार में 13 नए पुल गिरने वाले हैं, प्रगति मैदान टनल का बार-बार डूबना, गुजरात में मोरबी पुल ढहने की त्रासदी… ये कुछ कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो मोदी जी और भाजपा की ओर से विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हैं.

खरगे ने कहा, ‘ये कुछ उदाहरण मोदी जी के बड़े दावों और भाजपा के ‘वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर’ का पर्दाफाश कर रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर T1 का उद्घाटन किया था, उन्होंने खुद को ‘दूसरी मिट्टी का इंसान’ कहा था. यह सब झूठी वाहवाही और बयानबाजी केवल चुनाव से पहले फीता काटने के लिए किया गया.’ उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता.

हादसे के बाद IGI एयरपोर्ट पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री ने हालात का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने मृतक के परिवार के लिए 20 लाख रुपए और घायलों के लिए 3 लाख रुपए आर्थिक मदद का ऐलान भी किया. मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी, किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह पूछे जाने कि विपक्ष जल्दबाजी में उद्घाटन का आरोप लगा रहा है, नायडू ने साफ किया कि जो हिस्सा गिरा है उसका उद्घाटन PM मोदी ने नहीं किया था. उन्होंने कहा, ‘इसको लेकर मैं साफ कर दूं कि PM मोदी ने जिसका उद्घाटन किया वह दूसरी तरफ है, वह अलग है. जो आज गिरा है वह 2009 में बना था.’ गौरतलब है कि 2004 से 2014 तक देश में कांग्रेस की अगुआई वाली UPA गठबंधन का शासन था.

error: Content is protected !!