Kitchen Tips: आटे में बार-बार लग जाते हैं कीड़े, इन आसान हैक्स से महीने तक रहेगा फ्रेश

आटा हर घर में होता ही है और ये काफी जरूरी भी होता है. काफी लोग ऐसी भी होते हैं जो आटा घर पर स्टोर कर लेते हैं और उसमें कीड़े लग जाते हैं. इससे ही लोग काफी परेशान रहते हैं. इससे छूटकारा पाने के लिए आप कुछ हैक्स को अपना सकते हैं.

छलनी

छलनी

कई लोग घर पर आटा काफी समय तक के लिए स्टोर कर लेते हैं और बदलते समय के चक्कर में आटे में कीड़े लग जाते हैं जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं. इसे हटाने के लिए आप जब भी आटे को बनाने के लिए निकाले तो उसको छलनी से छान लें.

तेज धूप

तेज धूप

जब भी आटे में कीड़े लग जाते हैं तो उसको निकालना काफी मुश्किल हो जाता है.इसे दूर करने के लिए आपको उसको तेज धूप में रख लेना चाहिए. इससे कीड़े निकाल जाते हैं.

नमक

नमक

आटे में कीड़े लगने से बचने के लिए आप आटे में नमक को भी डाल सकते हैं इससे भी कीड़े लगने की परेशानी काफी हद तक दूर हो जाती है. इससे महीनों तक आपका आटा पूरी तरह फ्रेश रहेगा.

लौंग के दाने

लौंग के दाने

आटा स्टोर करना चाहते हैं लकिन उसमें कीड़े लगने से आप डरते हैं तो आपको उसमें लौंग के दाने को डाल देना चाहिए. इससे भी कीड़े नहीं लगेंगे.

तेज पत्ता

तेज पत्ता

तेज पत्ता आटे में लगे कीड़े को काफी हद तक हटा देते हैं. इसको आटे में डालकर आपका आटा काफी महीनों तक चलेगा.

error: Content is protected !!