IPL 2024, KKR vs MI: आईपीएल 17 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंन क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मौजूदा सीजन में कोलकाता 11 में से 8 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है. जबकि मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. मुंबई 12 मैचों में 4 हार के बाद 8 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर है. ऐसे में कोलकाता जहां इस मैच को जीतकर ऑफिशियली प्लेऑफ में शामिल होना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल से एलीमिनेट होने के बाद यहां पर जीत हासिल करके अपने फैन्स को खुशी के कुछ पल देना चाहेगी. आइए इस मैच से जुड़े अहम् आकड़ों पर डालते है एक नजर.
कोलकाता बनाम मुंबई हेड टू हेड
कोलकाता और मुंबई के बेच हेड टू हेड मुकाबलों में मुंबई का पलड़ा भारी है. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 33 मैच खेले हैं. इस दौरान केकेआर ने 10 और एमआई ने 23 मुकाबले जीते हैं. कोलकाता का मुंबई के खिलाफ उच्चतम स्कोर 232 है. जबकि केकेआर के खिलाफ इंडियंस का हाईस्कोर 210 है. आज दोनों टीमों के बीच इस सीजन में दूसरी भिड़ंत होगी, इससे पहले खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से हराया था.
इडेन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच बनाई जाती है। ऐसे में यह बल्लेबाजों को काफी रास आती है. खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है. उसके बाद स्पिनर्स हावी होते हैं. इस पिच पर अगर बल्लेबाज की निगाह एक बार जम गई तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 148 रन का है. ईडन गार्डन में अब तक 92 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 55 मैच जीते हैं. इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (262/2, KKR 2024) और न्यूनतम स्कोर (49, RCB 2017) के नाम दर्ज है.
KKR और MI की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
मुंबई इंडियंस
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.