कोरबा। जिले में गणेश विसर्जन के दो अलग-अलग चाकूबाजी की घटना हुई है. पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सीएसईबी चैकी की है. यहां दो गुटों में जमकर चाकू चला. इसमें एक युवक की मौत हो है जबकि दूसरा गम्भीर रूप से हुआ घायल है. घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. वहीं दूसरी मारपीट की घटना पुरानी रंजिश को दो गुटों में हुई. इस ताबड़तोड़ हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं. मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है.
दो गुटों में हुई चाकूबाजी, एक की मौत
सीएसईबी चैकी अंतर्गत कोहड़िया स्थित नहर के पास गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के दो किशोरों को चाकू से गोद दिया. चाकूबाजी की घटना में 16 वर्षीय हरीश राव की मौत हो गई है. जबकि दूसरा नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया है. दोनों बरपारा कोहड़िया के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर चाकू से करीब 8 बार वार किया गया है. घटना के बाद मौके पर बवाल मच गया और मृतक के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया.
वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बताया कि इससे पहले भी वार्ड में चोरी और मारपीट की घटना घट चुकी है. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की ओर से ध्यान नहीं देने का नतीजा आज सामने आया है.
कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पूछताछ की जारी है. चाकूबाजी की घटना में एक नाबालिक की मौत हुई है. वहीं दूसरा घायल है पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
दो पक्षों में जमकर मारपीट, 3 घायल
मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार बाजार के पास गणेश विसर्जन के दौरान रात लगभग 10 बजे मारपीट की घटना हुई. जहां एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में धर्मराज कुर्मी और उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के अनुसार, मुड़ापार निवासी मोनू चौहान ने मारपीट की घटना का अंजाम दिया है. धर्मराज कुर्मी ने बताया कि 17 सितंबर की रात विश्वकर्मा पूजा के दौरान मोनू चौहान के साथ विवाद हुआ था. जिसका बदला लेने गणेश विसर्जन के दौरान वह और उसके कुछ साथियों ने मारपीट की घटना का अंजाम दिया है. मारपीट करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. इसके शिकायत मानिकपुर चौकी से की है.
मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आई है. जहां घायलों का मुलायजा कराया गया है मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.