जानें अब कैसी है कोरोना संक्रमण से जूझ रहीं लता मंगेशकर की सेहत?

कोरोना संक्रमण से जूझ रहीं मशहूर गायिका लता मंगेशकर मुंबई के कैंडी अस्पताल के आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने शनिवार को यह जानकारी दी। डॉक्टर का कहना है कि अभी उन्हें देखभाल की जरूरत है, यही वजह है कि उन्हें आईसीयू में रखा गया है। लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है।

आईसीयू में हैं लता मंगेशकर
92 वर्षीय गायिक को कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों के बाद पिछले सप्ताह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। लता मंगेशकर के डॉ प्रतीत समदानी ने कहा, गायिका कुछ समय अस्पताल में ही रहेंगी। वह अभी भी आईसीयू में हमारी निगरानी में हैं। हमें इंतजार करना होगा। उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।

लता मंगेशकर

लता मंगेशकर – फोटो : twitter@mangeshkarlata

गौरतलब है कि लता मंगेशकर के घर के एक नौकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो लता मंगेशकर का भी टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इससे पहले दिग्गज गायिका को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 28 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।

अपने सात दशक लंबे करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीत गाए हैं। बता दें कि साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

error: Content is protected !!