हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, राजकीय व निजी आईटीआई, डिप्लोमा पास तथा कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इन युवाओं के लिए कुल 22,858 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 27 जून को मेले का आयोजन किया जायेगा. मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ में लगाया जायेगा. इसका आयोजन कौशल विकास मिशन लखनऊ मंडल, राजकीय आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. इस मेले में 100 कम्पनियां प्रतिभाग करने आ रही हैं.
इनको मिलेगा मौका : ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर एमए खां ने बताया कि जो अभ्यर्थी हाईस्कूल पास हैं वे भी मेले में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. जो अभ्यर्थी इंटरमीडिएट पास हैं उनके लिये भी अच्छा अवसर है. इसके साथ जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास हैं उनके लिये भी मौका है. इसके अलावा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, वे भी इस मेले में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते हैं. यह रहेगा न्यूनतम वेतन : प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि आने वाली 100 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 10000 से 25000 रुपये तक के जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे. रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना होगा.