Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI की जांच आखिरी चरण में पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, मृतका और आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy) का डीएनए मैच हो गया है। सीबीआई की जांच आखरी चरण पर पहुंच गई है। दावा है कि एम्स की DNA पर फाइनल ओपीनियन के बाद जल्द ही सीबीआई इस मामले में जांच को निष्कर्ष पर पहुंचा देगी। अब तक की तफ्तीश में रेप और हत्या में केवल संजय रॉय ही शामिल था, न की कोई और शख्स। सीबीआई इस मामले में करीब 100 से ज्यादा लोगों के बयान भी अब तक दर्ज कर चुकी है।
RG कर अस्पताल में रेप एंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मृतका का DNA और आरोपी का DNA मैच हो गया है। विस्तृत रिपोर्ट बनने में कुछ समय लगेगा। CFSL एक्सपर्ट्स ने DNA की अलग-अलग प्रोफाइलिंग की है। जब्त किये गए दूसरे एग्ज़बीट्स से भी DNA मैच किया गया है। डिटेल रिपोर्ट एडवांस साईंटिफिक टेस्ट करने के बाद सीबीआई को दी जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद CBIआरोपी के दूसरे साईंटिफिक टेस्ट करवाने पर विचार कर सकती है।
संजय रॉय के खिलाफ काफी सबूत
सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता में हुई इस वारदात का मुख्य आरोपी अब तक की तफ्तीश में सिर्फ सजंय रॉय ही है। संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट के लिए सीबीआई के पास काफी सबूत हैं। DNA रिपोर्ट सीबीआई के पास पहले ही आ चुकी है जिसको फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था। एम्स के एक डॉक्टरों के पैनल ने DNA रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन कर लिया है और ये फाइनल रिपोर्ट जल्द ही सीबीआई को वापस भेजी जाएगी।
10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट करवा चुकी है सीबीआई
10 से ज्यादा लोगो के पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई की SOP का हिस्सा थी ताकि चार्जशीट में वारदात का कोई सिरा अधूरा न रह जाए। सीबीआई जांच में कोई भी बारीक से बारीक शक को भी पुख्ता करना चाहती थी। इसलिए सीबीआई ने 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट करवाए थे।
संदीप घोष से जुड़े कई ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा
इधर कोलकाता रेप-मर्डर कांड (Kolkata Rape-Murder Case) में CBI के बाद अब ईडी (ED) की एंट्री हुई है। ईडी ने शुक्रवार (6 सितंबर) को आरजी कर हॉस्पिटल (R G Kar Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। आरजी कर हॉस्पिटल की वित्तीय अनियमितता के मामले में ईसीआईआर दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है। हावड़ा के सांकराइल और कोलकाता के बेलेघाटा में ईडी ने छापेमारी की। वित्तीय अनियमितता में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में घोष का सुरक्षाकर्मी अफसर अली (44) और अस्पताल के विक्रेता बिप्लव सिंघा (52) और सुमन हजारा (46) थे। ये लोग अस्पताल को सामग्री की आपूर्ति किया करते थे।