अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कोटवार संघ, मांग पूरी नहीं होने पर दी चेतावनी

 

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ स्थित रैनीभाटा मैदान में सोमवार से कोटवार एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। वे आंदोलन में एसडीएम और तहसीलदार पर मनमानी करने का आरोप भी लगा रहे हैं। विदित हो कि दो सूत्रीय मांग पूरी करने के लिए संघ ने पिछले दिनों एक ज्ञापन सौंपा था और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष जयराम चौहान और तहसील अध्यक्ष छतराम चौहान ने कहा कि हमारे बिलाईगढ़ ब्लॉक में इन दिनों कोटवारों को उनकी 62 आयु पूर्ण होने पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा सेवानिवृत्त किया जा रहा है, जबकि ऐसा कहीं भी नियम में नहीं लिखा है। साथ ही तहसील में सप्ताह में ड्यूटी लगाई जाती है, जो पूर्ण रूप से गलत है। हाल ही में तहसीलदार और एसडीएम ने हमारे तीन कोटवार साथियों को सेवामुक्त कर दिया गया है। हमारी मांग है कि जब तक हमारे सेवानिवृत्त किए साथियों को वापस नहीं लिया जाएगा और तहसील कार्यालय में ड‍्यूटी लगाना बंद नहीं होगा, तब हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन में बिलाईगढ़ के सभी कोटवार डटे हैं.

error: Content is protected !!