कुमारी शैलजा को मिला थोक में शिकायत पत्र, मंत्री और विधायक से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज

रायपुर। ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री और विधायकों की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से शिकायत की है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी को लेकर नाराजगी जाहिर किया है. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रभारी से यह भी कहा कि, सत्ता और संगठन के बीच तालमेल में कमी आने की बात भी सामने आई है. वहीं कार्यकर्ताओं ने सरकार के कामकाज की तारीफ की है. शिकायतों के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सहित कई विधायक मौजूद रहे.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आप लोगों खुलकर अपनी बात रखी. आप सब हमारे जमीनी साथी हैं. आपने जो भी कहा, हमारी प्रभारी ने सुना है. हम सबने आपकी शिकायतें नोट की है. सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बेहतर हो इसके लिए मिलकर काम करेंगे. आपकी बातों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अवगत कराऊंगा. हम सब मिलकर मिशन-2023 की लड़ाई लड़ेंगे. हमें हाथ से हाथ जोड़ना है. हमें 26 जनवरी से इस महाअभियान में जुट जाना है. हर किसी की अपेक्षाएं होती है. अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे. आप लोगों की मेहनत के बिना कुछ भी संभव नहीं है. हम गांव-नगर बाइक रैली के जरिए माहौल बनाएंगे.

error: Content is protected !!