जगदलपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे एक गांव में ग्रामीण महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को लुंगी और बनियान बांटते नजर आ रहे हैं। चुनाव से पहले कवासी लखमा का यह वायरल वीडियो कई सवाल भी खड़े कर रहा है। इसपर विपक्ष ने भी तंज कसा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि, मंत्री लखमा की अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए वे ग्रामीणों को कपड़े बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब केवल चंद महीने ही बचे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं। जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जुटे हुए हैं। आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी पिछले कुछ दिनों से अपने कोंटा विधानसभा क्षेत्र के अंदरूनी गांव तक जा रहे हैं। गांव-गांव में बैठकर ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के अंदर का कवासी लखमा ने पिडमेल, भेज्जी, किस्टाराम, रामराम समेत अन्य गांवों का दौरा किया था।