कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे लड्डू गोपाल, मकान नहीं तोड़ने की दरखास्त, जानिए क्या है पूरा मामला ?

कटनी। मध्यप्रदेश का कटनी जिला अपने आप में अजब-गजब चीजों को लेकर जाना-जाने लगा है। एक बार फिर इस जिले से एक अजीब किस्सा सामनेआया है। भगवान लड्डू गोपाल मकान ना तोड़ने की दरखास्त लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गए। परिवार में कोई भाई न होने से घर की बेटियां लड्डू गोपाल को ही सारी समस्या बताती है।

क्या है पूरा मामला

कटनी के बड़वारा में रहने वाले एक परिवार को ग्राम पंचायत से एक पट्टा मिला। परिवार वालों ने पट्टा मिलने के बाद उक्त भूमि पर मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया था। एक शिकायत में उस मकान को तोड़ने के लिए एक लेटर निकलवाया। परिवार वालों को मकान को निरस्त करने के लिए कटनी कलेक्ट्रेट से एक नोटिस आया। वहीं नोटिस पहुंचते ही परिवार वाले अपने पुत्र समान भगवान लड्डू गोपाल को लेकर कटनी कलेक्ट्रेट पहुंचकर मकान ना तोड़ने की दरखास्त करने लगे।

परिवार की बेटियों का कोई भाई नहीं है जिसके चलते वह लड्डू गोपाल को ही अपना भाई समझते हैं और हर जगह हर बात उन्हीं से बताती हैं। फिर क्या था जब मकान की समस्या आई तो लड्डू गोपाल भी बेघर होते नजर आए। जिसके चलते लड्डू गोपाल परिवार वालों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मकान ना तोड़ने की दरखास्त करने लगे।

error: Content is protected !!