शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की हालत एक बार फिर बिगड़ गई है. अपोलो अस्पताल के सूत्रों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. लालकृष्ण आडवाणी 97 वर्ष के हैं और पिछले चार से पांच महीनों के दौरान लगभग चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. आपको बता दें कि पिछले लगभग दो हफ्तों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है. थोड़ी देर में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.
उन्हें इसी साल जुलाई में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत स्थिर होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. 26 जून को लगभग 10:30 बजे उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें यूरोलॉजी विभाग में उपचार मिल रहा था. 27 जून की दोपहर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.
आपको बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था. वह 1942 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा था और 1986 से 1990 तक, 1993 से 1998 तक और 2004 से 2005 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे, जो पार्टी के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे थे.
1999 से 2005 तक, आडवाणी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री का पद संभाला था.2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था.