राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 75 मामलों के चोरी के आदतन आरोपी धर दबोचे गये है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22 जनवरी 2021 को लगभग 12 बजे प्रार्थी रामकुमार सलामें पिता स्व० बल्दूराम सलामें उम्र 55 वर्ष निवासी फरहद चौक के पास वीरनारायण कालोनी रेवाडीह अपनी पत्नी के साथ बम्लेश्वरी दर्शन करने के लिए घर में ताला बंद कर गये थे दर्शन करने के बाद लगभग 5 बजे शाम को वापस आये जो घर मे अंदर से आलमारी में रखे 02 नग सोने का हार, 04 नग सोने की चूड़ी 02 नग सोने का चैन, एक जोड़ी सोने का झुमका दो नग सोने का अंगुठी एक जोडी सोने का टॉप्स, गेहू दाना 05 नग चांदी का पायल 01 जोडी एवं 84,000/- रूपये नकद रकम कुल 5,00,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना पाया। प्रार्थी रामकुमार सलामे पिता स्व0 बल्दु सलामे उम्र 54 साल निवासी फरहद चौक के पासवीर नारायण कॉलोनी रेवाडीह थाना लालबाग जिला राजनांदगांव की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 39 / 21 धारा 454, 380 भादवि कायम कर विवेचना एवं पतासाजी में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय नाग के हमराह टीम गठित कर विवेचना के दौरान आरोपियां का पता साजी किया जा रही थी। पतासाजी के दौरान विश्वस्त सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि दो आरोपी चोरी के आरोप में नंदूरबार जिला जेल में निरूद्ध हैं, जिनके द्वारा घटना को अंजाम देने की संभावना पर टीम गठित कर नंदूरबार महाराष्ट्र रवाना किया गया आरोपीशैलेंद्र पिता रामचरण विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी ओबेदुल्लागंज राममंदिर के सामने तहसील गुहारगंज जिला रायसेन (मध्यप्रदेश), संतोष सिंग पिता सौदागर सिंग मान उम्र 39 साल निवासी राजीवनगर ए सेक्टर मकान नं 227 अयोध्या रोड तहसील पिपलानी जिला भोपाल (मध्यप्रदेश) से नंदूरबार पहुंचकर अभिरक्षा में उपरोक्त दोनों आरोपियों को लिया जाकर अपने पास उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर आरोपियों से पूछताछ की गई। उनके द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक समय को चोरी करने के पूर्व अपना मोबाईल को बंद कर सेन्ट्रो कार के नम्बर प्लेट को बदलकर घटना स्थल पहुंचकर शैलेन्द्र विश्वकर्मा के द्वारा अपने पास रखे राड पेचकस को पकड कर बॉउंड्रीवॉल से कूदकर मुख्य दरवाजा के ताला को तोड़कर कमरे में रखे आलमारी के अंदर से 02 नग सोने का हार, 04 नग सोने की चुडी .02 नग सोने का चैन एक जोडी सोने का झुमका, दो नग सोने की अंगूठी एक जोडी सोने का टाप्स गेंहू दाना 05 नग, चांदी का पायल 1 जोड़ी एवं 84,000/- रूपये नगद कुल 5,00,000/- रूपये के जेवर चोरी करना बताये तथा उक्त चोरी करने के दौरान संतोष सिंह मान अपने सेन्ट्रो कार में बैठकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहा था एवं चोरी की घटना के दौरान मकान के पास किसी के आने पर कार का हार्न बजाकर भागने की योजना बनाना बताया। उक्त घटना को दोनों शातिर चोरो के द्वारा सुनियोजित तरीके से अंजाम देना बताया गया आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने के पश्चात् चुराये गये आभूषणों को स्थानीय सोनार से गलवाकर गहनो को अलग-अलग आकृति का रूप देकर घर में छुपाकर रखे थे जिसे बरामद कर जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत, उप निरीक्षक संजय नाग, सउनि चंपेश ठाकुर प्र०आर० लोकेश गजभिये, आर० सुनील उपाध्याय, लोकेश राजपूत सायबर सेल से मनोज खूंटे, प्रख्यात जैन का सराहनीय भूमिका रही है।