राजधानी रायपुर में छाये रहे राजनांदगांव के बॉडी बिल्डर
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर के भव्य रंग मंच पर 11 सितम्बर को 21 वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2022 संपन्न हुई। जिसमें अलग-अलग वजन समूह में मि. छत्तीसगढ़, मिस छत्तीसगढ् (मास्टर वर्ग) विकलांग वर्ग में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के चुने हुए बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया।
जय भवानी व्यायाम शाला के अधिनस्थ, एक्सपर्ट जिम के महेन्द्र यदु (लल्ला), गौतम साहू ने उक्त स्पर्धा में विकलांग वर्ग में भाग लेकर राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व किया। एक्सपर्ट जिम समिति के सचिव गोपेन्द्र बंजारे ने बताया कि विकलांग वर्ग के इस स्पर्धा में प्रदेश के सभी जिलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। राजनांदगांव के महेन्द्र यदु (लल्ला) ने अपनी सुगठित मांसपेशियों का संगीत के धुन में कलात्मक प्रदर्शन करते हुए (विकलांग वर्ग) में मि. छत्तीसगढ़ चैम्पियन का खिताब अपने कब्जे मेें कर जिले को गौरवान्वित किया। महेन्द्र यदु का सम्मान रायपुर के विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह, नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि लल्ला यदु स्थानीय नंदई चौक स्थित एक्सपर्ट जिम में अभ्यासरत है एवं कई राष्ट्रीय राज्य व जिला स्तर पर दर्जनों पदक हासिल कर चुके हैं। उनके इस सफलता पर जय भवानी व्यायाम शाला के संरक्षक अमित आजमानी, शेख वसीम, अजय श्रीवास्तव, बसंत मैगी, बबला यादव, अशोक श्रीवास, नाहिद अखतर, रितेश घरडे, दीपक ठाकुर, नीरज कन्नौजे, अजय ठाकुर, प्रेम कापसे, विवेकरंजन सोनी, कमल गंगवानी, शुभम सोनी, गौरव सोनकर, जीतू गंगवानी, आकाश सोनी, नारायण लोहार, अजय लोहार एनआईएस कोच, तामेश्वर बंजारे, डॉ. रामभगत सोनकर, डॉ. रोहन सोनकर, श्रीमती अंजू बंजारे, नागेश यदु, राज खरे, सुभाष रजक, पिन्टु साहू आदि ने शुभकामनाएं दी।उक्त जानकारी एक्सपर्ट जिम के सचिव गोपेन्द्र बंजारे ने दी।