जमीन विवाद : आदिवासी परिवार पर जानलेवा हमला, 9 आरोपी गिरफ्तार…

बलरामपुर। जमीन विवाद को लेकर आदिवासी परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले उत्तरप्रदेश के 9 आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. यह मामला ग्राम तालकेश्वरपुर का है.

घटना 11 अगस्त 2025 की सुबह की है, जब पीड़ित रामसाय गोड़ अपने खेत में जोताई कर रहा था. इस दौरान उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के सागोबांध गांव से आए कुछ लोग लाठी, डंडा व टांगी जैसे घातक हथियारों से लैस होकर खेत में पहुंचे और यह कहते हुए हमला कर दिया कि यह जमीन उनकी है. हमलावरों ने जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी और उसके परिजनों पर हमला कर दिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना सनावल में अपराध दर्ज किया गया था.

गिरफ्तार किए गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में रामलखन गुप्ता (65 वर्ष), श्यामबिहारी गुप्ता (51 वर्ष), लक्ष्मीनारायण गुप्ता (22 वर्ष), विकास नंद गुप्ता (27), सुनील गुप्ता (35 वर्ष), अंकित कुमार गुप्ता (21 वर्ष), अरविन्द गुप्ता (30 वर्ष), मनोज कुमार गुप्ता (30 वर्ष), रामनारायण गुप्ता (50 वर्ष) शामिल हैं. सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने साजिश रचकर आदिवासी परिवार पर हमला किया था और उसके बाद फरार हो गए थे.

फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

आरोपी श्यामबिहारी गुप्ता और विकास नंद गुप्ता ने फरार आरोपियों को मोबाइल से संपर्क कर उन्हें भगाने में मदद की. लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने फरार आरोपी अखिलेश गुप्ता के कहने पर 500 रुपए मोबाइल पेमेंट कर फरारी में सहायता की. अंकित कुमार गुप्ता ने सुनील गुप्ता के लिए अपने नाम से सिम कार्ड लेकर उसे उपलब्ध कराया और गांव से बाहर पहुंचाने में मदद की. पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मामले में जांच जारी है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!