नौकरी के बदले जमीन: लालू यादव के करीबियों पर CBI का छापा, बिहार से दिल्ली तक रेड

पटना. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के द्वारा RJD विधायक किरण देवी सहित कई अन्य आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. किरण देवी के बिहार के पटना, भोजपुर सहित कई लोकेशन हैं, बताया जा रहा है कि सीबीआई इन सभी स्थानों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. किरण देवी के बारे में बताया जाता है कि वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के बेहद करीबी हैं.

मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास और पटना के सरकारी आवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. सीबीआई द्वारा 9 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. CBI मुख्यालय के द्वारा इस खबर की पुष्टि भी की गई है. सीबीआई अधिकारी के मुताबिक पटना, भोजपुर के साथ -साथ दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा में सर्च ऑपरेशन हो रहा है.

विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव हैं, जो पूर्व में RJD पार्टी से विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही उ्हें बिहार में रेत कारोबार (Big Sand Businessman) में एक बड़े नाम के तौर पर जाना जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राबड़ी देवी के अपार्टमेंट में सारे फ्लैट की खरीदारी अरुण यादव ने ही की थी.  इस बात का खुलासा IRCTC घोटाला मामले के अनुसंधान के दौरान हुआ था. इसी मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी CBI पूछताछ कर चुकी है.

error: Content is protected !!