उपलब्धता बढ़कर हो जायेगी 86 हज़ार डोज़
राजनांदगांव (पहुना)। परसों 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के टीनएज़र्स को कोविड-19 से बचाव के लिये को-वैक्सीन के टीके लगाये जाएंगे। इसके लिये जिले के स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्धता 40 हज़ार डोज़ ही है। यह जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. तुलावी ने बताया कि आज 40 हज़ार और को-वैक्सीन के लिये राजधानी रायपुर गाड़ियां भेजी गईं हैं और देर शाम तक को-वैक्सीन लेकर गाड़ियां लौट आएंगी। इन्हें मिलाकर 86 हज़ार डोज को-वैक्सीन के हो जायेंगे।
स्कूलों और अस्पतालों में लगाये जाएंगे इस आयु वर्ग को टीके
डाॅ. तुलावी ने बताया कि कल ही जिला स्तर पर बैठक इस आयु वर्ग के बच्चों के सेल्फ रजिस्ट्रेशन को लेकर आयोजित हुई थी। अब स्कूलों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को को-वैक्सीन की पहली डोज़ लगायेगी। साथ ही इस बात पर भी निगरानी रखी जायेगी कि किन्हीं बच्चों को-वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्तर के ये बच्चे वर्ष 2004 से 2007 के जन्म दिनांक वाले होंगे।