इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध हथियारों के तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। क्राइम ब्रांच ने 40 पिस्टल, 36 मैगजीन, 05 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने हरियाणा पासिंग की एक कार को भी जब्त किया है।
अत्याधुनिक तरीके से बनी हुई हैं पिस्टल
जानकारी के अनुसार, सभी पिस्टल अत्याधुनिक तरीके से बनी हुई हैं और एक बार में 30 राउंड तक फायर करने वाली हैं। सिगलीगरों ने आर्डर पर ये आधुनिक हथियार तैयार किए थे। आरोपी बड़वानी से हथियारों की खेप लेकर आगरा की तरफ भाग रहे थे। सूचना पर पुलिस ने जब नाकाबंदी की तो आरोपियों ने हथियारों को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हथियारों की तस्करी करने जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबांदी की। जहां पर आरोपियों ने शासकीय वाहन को टक्कर मारकर वापस मानपुर की ओर भागे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी मानपुर के जंगलों के रास्ते गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने हरियाणा पासिंग गाड़ी से 40 पिस्टल, 36 मैगजीन 5 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने कार को भी बरामद कर नम्बर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।