महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में जुटी है। इन्हीं वादों में शामिल महतारी वंदन योजना के लिए आनलाइन और आफलाइन के माध्यम से आवेदन भरे जा रहे हैं। मंगलवार को इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इस योजना के लिए अब तक 63 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।

आवेदन के लिए आनलाइन पोर्टल www.mahtarivandan.cgstate.gov.in व मोबाइल एप बनाया गया है। महिला और बाल विकास विभाग की ओर से इस योजना से संबंधित जानकारी और समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है। इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग को योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। फिलहाल योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं। सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर फार्म भरवाने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है।

जानें कहां, कितने लोगों ने किया आवेदन

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक कोरबा में दो लाख 63 हजार 956, बलरामपुर जिले में दो लाख चार हजार 584, कबीरधाम में दो लाख 45 हजार 193, कोंडागांव में एक लाख 30 हजार 32, सूरजपुर में दो लाख दो हजार 12, बस्तर में एक लाख 75 हजार 556, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 87 हजार 212, जशपुर में दो लाख 23 हजार 65, रायगढ़ में दो लाख 96 हजार 599, दुर्ग में तीन लाख 59 हजार 813, गरियाबंद में एक लाख 85 हजार 293, जांजगीर-चांपा में दो लाख 98 हजार 121, बलौदाबाजार में तीन लाख 31 हजार 18, बालोद में दो लाख 52 हजार 597 महिलाओं ने आवेदन किया है।
इसके अलावा बिलासपुर में तीन लाख 78 हजार 85, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दो लाख 277, राजनांदगांव में दो लाख 62 हजार 809, दंतेवाड़ा में 55 हजार 146, सरगुजा में दो लाख 27 हजार 880, कोरिया में 60 हजार 896, रायपुर में पांच लाख 54 हजार 678, सक्ती में दो लाख 440, बेमेतरा में दो लाख 67 हजार 691, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में एक लाख 13 हजार 817, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 99 हजार 982, धमतरी में दो लाख 56 हजार 11, बीजापुर में 33 हजार 413, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 88 हजार 447, मुंगेली में दो लाख 49 हजार 961, महासमुंद में तीन लाख 36 हजार 42, सुकमा में 50 हजार 287, नारायणपुर में 26 हजार 27, कांकेर में दो लाख 22 हजार 185 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

ये दस्तावेज जरूरी

स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवासी के संबंध में निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

error: Content is protected !!