अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में दिखा पूर्ण चंद्र ग्रहण.
नई दिल्ली: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज लगने वाला है. ये पूर्ण चंद्र ग्रहण उत्तरी-पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशान्त महासागर, हिन्द महासागर, उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के अधिकांश हिस्सों से दर्शनीय होगा. भारत में इस चंद्र ग्रहण को कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, राँची, गुवाहाटी में देखा जा सकेगा. साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है.
भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को शाम 5 बजकर 20 मिनट से दिखाई देना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 8 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर शुरू हो चुका है.
Lunar Eclipse happening now take a look #LunarEclipse pic.twitter.com/B98GJgqLpX
— Riyaz Sheriff (@msmriyaz) November 8, 2022
चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. कुछ राशिवालों के लिए यह चंद्र ग्रहण अच्छा साबित होगा जबकि कुछ को इस दौरान कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. जबकि मेष, वृषभ, सिंह, मीन, मकर, धनु राशि वालों के लिए यह अंतिम चंद्र ग्रहण काफी अशुभ साबित होगा.