लता मंगेशकर ने दी कोरोना को मात

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के फैंस ने मिलकर उनकी सलामती की दुआएं मांगी. इसके बाद से अब खबर सामने आ रही है कि लता मंगेशकर ने तेजी से रिकवर होना शुरू कर दिया है. इसी के साथ ही कहा जा रहा है कि लता दीदी अब कोरोना मुक्त हो गई हैं. लता मंगेशकर के स्वास्थ से जुड़ी ये बड़ी खबर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है. बता दें देशभर में फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना (Prayers For Lata Mangeshkar) कर रहे थे. लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर पिछले दिनों कोरोना संक्रिमित (Corona Virus) हो गई थीं. इसके बाद उन्हें (Breach Candy) मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Mumbai Hospital) में भर्ती कराया गया था.

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतीत समदानी (Dr Pratit Samdani) और उनकी टीम महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का इलाज कर रहे हैं. डॉ. प्रतीत ने लता दी की सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार देखा गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने कहा कि वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाने के बाद उनकी सेहत में हल्का सुधार देखने के मिल रहा है, लेकिन अभी भी उन्हें आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. बता दें कि भारतीय सिनेमा के महान पार्श्व गायकों में से एक के रूप में, लता मंगेशकर ने साल 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और विभिन्न भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं. अपने सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने ‘अजीब दास्तान है ये’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘नीला आसमां सो गया’ और ‘तेरे लिए’ जैसे कई यादगार ट्रैक्स को अपनी आवाज दी है.

 

error: Content is protected !!