नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए टीम का सलेक्शन हो चुका है. भारत के दौरे पर कीवी टीम पहले वनडे और फिर टी20 सीरीज में खेलेगी. दोनों ही फॉर्मेट में तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे. इन सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उसमें दो स्टार खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही खिलाड़ियों को छुट्टी दे दी गई है.
शुक्रवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गई. घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ को टी20 टीम में वापसी का मौका दिया गया है. वहीं निजी कारणों की वजह से छुट्टी की मांग करने वाले दो स्टार केएल राहुल और अक्षर पटेल को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर रखा है. वनडे और टी20 सीरीज की घोषणा करने के साथ खास संदेश में बीसीसीआई ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी पारिवारिक कामों में व्यस्त रहने के कारण टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
केएल राहुल की शादी होने वाली है
भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल जो इन दिनों वनडे में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी आत्या से वो सात फेरे लेने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को उनकी शादी की तारीख तय की गई है.
राहुल और अक्षर ने बचाया मैच
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में मुश्किल में थी. 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 86 रन पर टीम के 4 विकेट गिर चुके थे. केएल ने नाबाद 64 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया. अक्षर ने 21 गेंद पर 21 रन की अहम पारी खेली थी. 4 विकेट के जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की.