उमरिया। उमरिया जिले में अघोषित विद्युत् कटौती अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे गावों में जानलेवा साबित हो रही है। ताजा मामला आज सुबह तड़के 4 बजे का है, जब बिजली गुल हों जाने के बाद गर्मी से निजात दिलाने के लिए ग्राम चेचरिया में रामप्रसाद सिंह गोंड ने अपने दो छोटे छोटे बच्चों को कमरे से निकाल कर बाहर सुला दिया।
लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ये कदम उसके लिए भारी पड़ सकता है। शिकार की ताक में घर में चोरी छिपे घुसे तेंदुए ने खाट पर सो रहे 4 साल के मासूम को दबोच कर ले गया। जब बच्चे की रोने की आवाज आई तो पिता ने जो मंजर सामने देखा उसके तो एक पल के लिए होश उड़ गए।
हालांकि बच्चे के पिता रामप्रसाद के हिम्मत की जितनी तारीफ की जाए कम है, उसने बिना डरे अपने बच्चे को बचाने तेंदुआ के पीछे दौड़ लगाई और तेंदुए रामप्रसाद को पीछे आता देख मासूम को छोड़ दिया। बच्चे के सिर और शरीर में चोट आई है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन पिता की हिम्मत की वजह से उसकी जान बच गई। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।