तेंदुए ने शावकों के साथ गांव के पास जमाया डेरा: दहशत में ग्रामीण, मौके पर वन विभाग की टीम…

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एक गांव के पास मादा तेंदुए ने डेरा जमा लिया है। मादा तेंदुए के साथ दो नन्हे शावक भी हैं। बीती रात तेंदुए ने पालतू कुत्ते को शिकार बनाया है। वहीं, अब अनहोनी की आंशका से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

यह मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पनपथा (बफर जोन) के अंतर्गत ग्राम बेल्दी के बंधाहार का है। जहां पिछले तीन दिनों से गांव के पास ही मादा तेंदुए ने शावकों के साथ जेरा जमाया है। जिससे गांव के लोगों में डर का माहौल है।

ग्रामीणों की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर और उन पर निगरानी रख रही है। वन अमला तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश में लगी हुई। फिलहाल, मादा तेंदुए और शावकों पर विभाग की टीम नजर बनाए हुए है।

error: Content is protected !!