ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, जांच शुरू…

बिलासपुर. रेल मंडल बिलासपुर के बिलासपुर- कटनी सेक्शन के बीच ट्रेन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई. इसके कारण मालगाड़ी करीब एक घंटे तक मौके पर खड़ी रही. रेलवे के अनुसार बिलासपुर से कटनी सेक्शन के बीच भनवारटंक स्टेशन के बाद अनूपपुर और जैतहरी तक घना जंगल है, जहां बाघ, तेंदुआ और अन्य वन्यप्राणियों का विचरण होता है. कभी-कभी वन्यप्राणी भटकते हुए रेल लाइन पर आ जाते हैं, जिसकी वजह से ट्रेन की टक्कर से उनकी मौत हो जाती है. इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी है. अगल-बगल में बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण चालकों को भी ट्रेन परिचालन में परेशानी होती है.

इसी तरह की घटना शुक्रवार की सुबह डिवीजन के अनूपपुर और जैतहरी रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जहां बेलिया रेल क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक तेंदुए की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई. तेंदुए की मौत के कारण मालगाड़ी के सामने लगे इंजन का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ने तत्काल ट्रेन को नियंत्रित कर दिया, जिसके कारण मालगाड़ी करीब आधे घंटे से 45 मिनट तक खड़ी रही. स्थानीय निवासियों ने रेलवे ट्रैक पर तेंदुए का शव देखकर सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया. विभाग की ओर से बांधवगढ़ से तेंदुए का पोस्टमार्टम करने के लिए टीम बुलाई गई है, जिसके उपरांत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!