पानी की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें Video

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज दोपहर एक तेंदुआ कुएं में गिर गया। पनपथा बफर के बगदरा गांव में खेत के कुआं में तेदुंआ फंसा हुआ था। इस की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर अर्पित मैराल के नेतृत्व में तेंदुए का रेस्क्यू किया गया। कुछ ही घंटो में तेंदुए को निकाल लिया गया।

बता दें कि इस साल देशभर में एमपी को तेंदुआ स्टेट का दर्जा मिला। मध्यप्रदेश में तेंदुओं की जनसंख्या तेजी से बढ़ी है। लेकिन उमरिया जिले में इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले ही घुनघुटी वन परिक्षेत्र के ग्राम ओढेरा में एक मादा तेंदुए का शव पाया गया था। तेंदुए का शव एक कुएं में बोरी में बंद मिला था। इस मामले में अच्छी बात यह रही कि तेदुंए को रेस्क्यू कर लिया गया।

error: Content is protected !!