पेड़ के नीचे मृत अवस्था में मिला तेंदुआः करेंट लगने से मौत की आशंका….

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद फॉरेस्ट के तितिपूरा सब रेंज के तितिपूरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक तेंदुए के शव को देखा। यह तेंदुआ एक पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जानकारी लगते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। मौके का निरीक्षण किया और पंचनामा बनाया गया।

प्रथम दृष्टया शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ था, और संभवतः किसी करंट लगे तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल तेंदुए के शव को धामनोद फॉरेस्ट ऑफिस लाकर, डॉक्टरों से पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए के मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
यदि करेंट लगा है तो पेड़ पर बिजली के तार खुले पड़े था यह जांच का विषय है। फिलहाल वन अमला मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!