रायपुर से शूटर भी बुलाया जा रहा
राजनांदगांव। बीती रात रात से वन अमला इस खबर से चौकस हो गया है कि अर्जुनी के पास केसला गांव में अपना बच्चा (शावक) लिये तेंदुआ घूम रहा है। केसला सरपंच से मोबाइल संपर्क करके पहुना ने बीती रात करीब 7 बजे ही इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर ली थी। वन विभाग का उड़नदस्ता सर्च लाइट लेकर तैयारी के साथ रात में ही पतासाजी के लिये निकल पड़ा था। आज सुबह उड़नदस्ता प्रभारी ने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस लेकर जंगली जानवरों के संदिग्ध लगने वाले फुट पिं्रट को ट्रेस कर रहे हैं। आज दोपहर को उड़नदस्ता कुमर्दा की तरफ था। आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे राजनांदगांव रेंजर त्रिलोक दास धृतलहरे ने बताया कि फुट प्रिंट ट्रेस से भी पुष्टि हो गई है कि वयस्क तेंदुआ के साथ उसका बच्चा याने शावक भी है। तेंदुआ पेड़ पर अपने शिकार को टांगकर वहीं खा भी सकता है। आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है कि लोग खेतों और जंगलों में जाते हैं तो सतर्क रहें। रेंजर श्री धृतलहरे ने बताया कि रायपुर से शूटर भी बुला रहे हैं जो तेंदुआ को शूट करके बेहोश करने के साथ पिंजरे में पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ेंगे।