तेंदुओं की खोज जारी, हाथियों का दल महाराष्ट्र सीमा पहुंचा

राजनांदगांव। जिले में जंगली जानवरों से मनुष्यों को सतर्क कराने का कार्य वन विभाग द्वारा विगत दिनों से किया जा रहा है। कुछ दिन पहले तेंदुआ अपने बच्चे के साथ राजनांदगांव शहर और डोंगरगांव शहर के बीच अर्जुनी से लगे केसला गांव में दिखाई दिया था। वन विभाग ने अब तक उसके फुट प्रिंट लेकर उनकी तलाश जारी रखा है। वहीं 22 हाथियों का दल जो पहले बालोद सीमा से होते हुए राजनांदगांव जिले के दक्षिण में मोहला-मानपुर की तरफ आया था वह हर्राटोला, रामगढ आदि गांवों में दिखने के बाद आज बालोद व राजनांदगांव जिले तथा महाराष्ट्र राज्य की सीमा में होने की आधिकारिक जानकारी मिली है।
केसला में तेंदुओं के फुट प्रिंट ही मिले हैं जबकि तलाश जारी है। डीएफओ को प्रतिवेदन सौंपना है। हाथियों का दल बालोद, राजनांदगांव जिले और महाराष्ट्र की सीमा में होने की जानकारी मिली है। जिलों में हाथियों व तेंदुओं से अब तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
त्रिलोक दास धृतलहरे
रेंजर

 

error: Content is protected !!