गांव में सड़क पार करते दिखा तेंदुए; 3 लोगों पर कर चुका है हमला, देखें वीडियो

नेपानगर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कागज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध नेपानगर (Nepa Nagar) में एक बार फिर सड़क पार करते हुए तेंदुआ (Panther) नजर आया है। जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो अब काफी वायरल हो रहा है।

बुरहानपुर जिले के खकनार क्षेत्र में तेंदुए ने फिर दस्तक दी है। केरपानी दस घाट सड़क मार्ग पर देर रात तेंदुआ नजर आया। जिसका वीडियो रास्ते से गुजर रहे वाहन चालक ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बतादें कि, कुछ दिन पहले ही धूलकोट क्षेत्र के दवाटिया गांव में तीन लोगों पर तेंदुए ने हमला किया था। जिसके बाद वन विभाग क्षेत्र में तेंदुए की संख्या में इजाफा होने की बात सामने आई थी। जिसके चलते वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर महाराष्ट्र के मेलघाट जंगल में छोड़ दिया गया। वहीं रविवार देर रात जिस क्षेत्र में तेंदुआ नजर आया वह महाराष्ट्र की बार्डर पर ही है। तेंदुए के नजर आने से एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

error: Content is protected !!