नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा विकासखंड के सुंडी गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. किसान निडर होकर करीब पांच मिनट तक तेंदुए से लड़ता रहा, जिसके बाद तेंदुआ खेत से भाग गया. घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि तेंदुए को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अभ्यारण में छोड़ने के लिए कहा गया है.
दरअसल, सुंडी गांव में बीते दिन खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे आसपास मौजूद किसानों में अफरा तफरी मंच गई. किसान की पहचान रामदलाल पिता प्रभु लाला पटेल के रूप में हुई है. करीब पांच मिनट तक किसान और तेंदुए की बीच जंग जारी रहा, जिसके बाद तेंदुआ हार मानकर वहां से भाग गया.
जिसके बाद मौके पर पहुंचे आसपास के किसानों ने रामदलाल को मनासा सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. तेंदुए के हमले से किसान के हाथ मुंह पर चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद किसान को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. उक्त घटना की जानकारी वन विभाग को दिया गया. वन विभाग की टीम तेंदुए का रेस्क्यू कर गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ने के तैयारी में लगा हुआ है.