नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच हमेशा से ही किसी न किसी मुद्दे पर खींचतान बनी रहती है. इस बार मुद्दा फ्री बिजली का है. इसे लेकर जहां दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को जल्द स्पष्टीकरण देने को कहा है, वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एलजी इस मुद्दे की फाइल दबाकर बैठे हैं.
बिजली मंत्री आतिशी ने जहां शुक्रवार को विधानसभा में बिजली सब्सिडी से जुड़ा मुद्दा उठाया, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट करते हुए उपराज्यपाल पर बिजली की फाइलों को दबाकर बैठने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने ट्वीट किया..
फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है. दिल्ली की फ्री बिजली को बंद करने के लिए साजिश रची जा रही है. लेकिन हम इनकी साजिश को कभी सफल नहीं होने देंगे. दिल्ली की जनता के हक के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा. एलजी साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएं टूट रही हैं.
फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है।
दिल्ली की फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है। लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के हक़ के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा।
LG साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएँ टूट रही हैं। https://t.co/if2fGmtPgv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 25, 2023
दिल्ली की फ्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है. लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे. दिल्ली की जनता के हक़ के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा.
बिजली मंत्री ने विधानसभा में यह कहा…
बिजली मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को बिजली के मुद्दे पर विधानसभा में सवाल उठाया. इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल की शह पर मुख्य सचिव और बिजली सचिव पर साजिश के तहत फ्री बिजली पर रोक लगाने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्य सचिव व बिजली विभाग के उच्चाधिकारी बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए साठगांठ करने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी की अहम फाइल 15 दिन के भीतर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करनी की थी, लेकिन 14 दिन बीतने के बाद भी फाइल कैबिनेट तक नहीं पहुंची जबकि 14 दिन पहले उपराज्यपाल के कार्यालय से निकली फाइल मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री तक पहुंचने की जगह मुख्य सचिव और बिजली सचिव के कार्यालय में घूम रही है.