छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाले भूपेश अब रायबरेली में झूठ बोलने लगे हैं
राजनंदगांव। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के सह समन्वयक खूबचंद पारख ने कहां है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आजकल रायबरेली पर बैटिंग कर रहे हैं, परंतु वे नहीं जानते कि रायबरेली के लिए उनके परिवार ने 70 वर्षों में रायबरेली की जनता के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ राज करके अपना उल्लू सीधा किया परंतु क्षेत्र का विकास नहीं किया, इसलिए अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया इसी तरह से रायबरेली की जनता भी इस चुनाव में राहुल गांधी को करारा जवाब देगी।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खूबचंद पारख ने बताया कि गांधी परिवार एड़ी चोटी का जोर लगाकर रायबरेली की जनता को एक बार पुनः मूर्ख बनाने के लिए प्रयास कर रहा है,परंतु यह डिजिटल संसाधनों का युग है और प्रिंट मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सच दुनिया को एवं रायबरेली के नागरिकों को भी समझ आ रहा है, कि गांधी परिवार ने कितने वर्षों तक रायबरेली का विकास नहीं किया और आज चुनाव के अवसर पर बेटे के साथ प्रियंका बठेरा ने भी बागडोर संभाली है और दोनों भाई-बहन विभिन्न प्रकार की मस्तियां करते हुए चुनाव प्रचार में जनता को बरगला रहे हैं, साथ ही एक वीडियो में सोनिया गांधी राहुल गांधी को एल्बम दिखाते हुए राजीव गांधी के बारे में बता रही हैं, श्री पारख ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि 52 वर्षीय राहुल गांधी कोई छोटे बच्चे नही है कि उन्हें अपने परिवार एवं रायबरेली का इतिहास नहीं मालूम, इसलिए सोनिया जी उन्हें समझ रही हैं, इसका अर्थ यह है कि राहुल गांधी शुरू से ही राजनीति से अनभिज्ञ है और वह कभी भी इस क्षेत्र में सफल नहीं हो सकता, क्योंकि जमीन की हकीकत से वह कोसों दूर है। पारख ने कहा कि चुनाव के समय में टिमटिमाना और फिर 5 वर्षों तक जनता से दूर हो जाना यह गांधी परिवार का इतिहास रहा है, खूबचंद पारख ने रायबरेली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि ठग गठबंधन का नेता कौन होगा अभी तय नहीं है, और छत्तीसगढ़ के छलिया ठगेश छत्तीसगढ़ को ठगने के बाद अब देश को ठगने चले हैं।